Daesh NewsDarshAd

6 साल बाद नवजोत सिंह सिद्धू की क्रिकेट कमेंट्री में वापसी, राजनीति से रहेंगे दूर

News Image

एक बार फिर से सिद्धू की मजेदार कमेंट्री सुनने को मिलेगी. जी हां, नवजोत सिंह सिद्धू वही सिद्धू जो क्रिकेट कमेंट्री करते हैं, जिनको आपने कमेडियन कपिल शर्मा के शो में देखा है, अब एक बार फिर से आप सिद्धू की खनखनाती कमेंट्री सुनने वाले हैं. खबर है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर से कमेंट्री की दुनिया में वापसी कर रहे हैं. राजनीति के साथ-साथ तमाम उलझनों को छोड़कर नवजोत सिंह सिद्धू इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL में कमेंट्री करते नजर आएंगे. सिद्धू पहले भी आईपीएल में कमेंट्री कर चुके हैं और सिर्फ आईपीएल ही नहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कमेंट्री कर चुके हैं लेकिन अभी काफी समय से वे क्रिकेट की दुनिया से दूर थे. इस बार आईपीएल के दौरान सिद्धू कमेंट्री बॉक्स में बैठेंगे, इसका मतलब ये हुआ कि वो लोकसभा चुनाव से दूर रहने वाले हैं और चुनाव भी नहीं लड़ेंगे. 

सिद्धू की अनोखी शैली


सिद्धू की कमेंट्री की अनोखी शैली हमेशा फैंस को प्रभावित करती रही है. खेल के ज्ञान के साथ-साथ बीच-बीच में अपनी शायरी और चुटकुलों से वे फैंस का दोहरा मनोरंजन करते हैं. हालांकि, अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि वे अंग्रेजी, हिंदी या पंजाबी किस भाषा में कमेंट्री करेंगे ? 

आमतौर पर उनकी पंजाबी और हिंदी काफी फेमस है. आईपीएल 2024 की कमेंट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने अपने साथ दो दर्जन से ज्यादा कमेंटेटर को जोड़ा है. अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिलेगी. हालांकि, स्टार के पास आईपीएल के सिर्फ टीवी के राइट्स हैं तो उनकी कमेंट्री हमें टीवी पर ही सुनने को मिलेगी, क्योंकि टूर्नामेंट के डिजिटल राइट्स जिओ सिनेमा के पास हैं और वहां की कमेंट्री टीम अलग है. 

बीते कुछ साल रहे बेहद कठिन

 

सिद्धू की बात करें तो जीवन के पिछले कुछ साल अच्छे नहीं रहे. उनको राजनीति में ज्यादा फायदा नहीं मिला. उनको कपिल शर्मा शो से भी हाथ धोना पड़ा. यहां तक कि एक मामले में उनको जेल की हवा भी खानी पड़ी, जबकि उनकी पत्नी को कैंसर जैसी घातक बीमारी से लड़ना पड़ा. अब सिद्धू फिर से उस दुनिया में कदम रख रहे हैं, जिसमें उनको काफी शौहरत हासिल हुई थी. वे काफी समय तक कमेंट्री कर चुके हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image