Join Us On WhatsApp

सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया एक बेटे को जन्म ,सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर !

Sidhu Moose Wala

सिद्धू मूसे वाला की मौत के बाद उनके परिवार में उदासी का माहौल था,इस बीच एक बड़ी खुशखबरी उनके फैंस के साथ उनके परिजनों के लिए आई है.जहां एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमे सिद्धू  मूसेवाला के पिता के हाथ में एक छोटा सा बच्चा देखा जा सकता है.सूत्रों की माने तो उनकी सिद्धू  मूसेवाला का छोटा भाई दुनिया में आ चुका है. सिद्धू  मूसेवाला ने बठिंडा के एक निजी अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है.बता दे की सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर दूसरी बार मां बनी हैं.उनकी उम्र  58 वर्ष है ऐसे में उन्होंने  IVF की मदद लेकर एक छोटे बच्चे को जन्मा है.

सिद्धू मूसेवाला अपने माता-पिता के इकलौते बच्चे थे वही उनके जाने के बाद उनके माता पिता बिलकुल अकेले पड़ गये थे.लेकिन आखिरकार तकनीक की मदद से सिद्धू  मूसेवाला के घर में एक बार फिर से खुशियाँ वापस आई है .बताते चले की साल 2022 में 29 मई के दिन 28 साल की उम्र में सिद्धू मूसेवाला की मनसा जिले के जवाहरके गांव में हमलावरों द्वारा  गोली मार कर हत्या कर दी गई थी.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp