Join Us On WhatsApp

‘सिख और मुस्लिम भारत छोड़ो, भारत में जो भी अल्लाह का नाम ले उसे भारत में दफन करो’

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से आपत्तिजनक बैनर पोस्टर जिसमें लिखा था कि सिख और मुस्लिम भारत छोड़ो, भारत में जो भी अल्लाह का नाम ले उसे भारत में दफन करो, भारत में अजान पढ़ना बंद करो जैसे नारे लिखे ले कर सड़क पर निकल पड़े जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के य

"Sikh aur Muslim Bharat chhodo, Bharat mein jo bhi Allah ka

Darbhanga : सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा से आपत्तिजनक बैनर पोस्टर जिसमें लिखा था कि सिख और मुस्लिम भारत छोड़ो, भारत में जो भी अल्लाह का नाम ले उसे भारत में दफन करो, भारत में अजान पढ़ना बंद करो जैसे नारे लिखे ले कर सड़क पर निकल पड़े जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के युवकों ने रोका जिसके बाद जुलुस में शामिल युवक भाग गए  लेकिन एक युवक को पकड़ कर पोल से बांध दिया और जमकर हंगामा किया सड़क जाम कर दिया हंगामा सड़क जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम हटाया और युवक को हिरासत में लिया। 


दरभंगा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रधियाकुट्टी इलाके में प्रभातफेरी के दौरान भड़काऊ तख्ती लेकर चलने पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना सुबह उस समय हुई, जब स्थानीय निवासी ललन कुमार अपने कोचिंग सेंटर के 8 से 10 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के साथ प्रभात फेरी में शामिल हुए। बच्चों के हाथ में तिरंगा झंडा और एक तख्ती थी, जिस पर आपत्तिजनक और भड़काऊ भाषा लिखी हुई थी।

जब ललन कुमार का जत्था भरवाड़ा रज़ा चौक के पास पहुंचा, तो लोगों ने तख्ती का विरोध किया और वहां हंगामा शुरू हो गया। माहौल बिगड़ता देख पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।घटना की सूचना मिलते ही सिंहवाड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंच चौराहे पर लगे बैनर-पोस्टर को तुरंत हटा हालात को नियंत्रित किया।


डीएसपी ने बताया कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp