Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लाइव कॉन्सर्ट में गड्ढे में जा गिरी सिंगर, ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान हुई घटना

Singer fell into pit during live concert, incident happened

लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म करते हुए कई बार स्टार्स के साथ हादसे हो जाते हैं. ऐसा ही सिंगर ओलिविया रोड्रिगो के साथ हुआ जब उनको स्टेज पर परफॉर्म करते समय चोट लग गई. 'मिरर यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर एक बड़े गड्ढे में गिर गईं, जो स्टेज पर बना था. एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि मेलबर्न में परफॉर्म करते समय वह स्टेज के नीचे गिर गईं. जब ये हादसा हुआ, तब वो मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में करीब 14,000 फैंस के सामने गा रही थीं. ये शहर में उनका चौथा और आखिरी शो था.

फैंस इस घटना से हैरान रह गए, लेकिन ओलिविया ने बाद में पुष्टि की कि वो ठीक हैं. वीडियो में वह कहती दिख रही हैं, "ओह, गॉड! ये मजेदार था. मैं ठीक हूं." ओलिविया ने इस घटना का वीडियो अपने टिक टॉक अकाउंट पर पोस्ट किया, जिसमें 'सटल फॉरशैडोइंग' का हैशटैग था, जो फिलहाल एक वायरल ट्रेंड है और जो इस तरह की अजीब घटनाओं को हाइलाइट करता है. 

इस पर एक फैंस ने कमेंट किया, ओएमजी, ओलिविया रोड्रिगो, मैं तुमसे प्यार करता हूं. जबकि दूसरे ने लिखा- मुझे ऐसा लग रहा है कि 'सटल फॉरशैडोइंग' शायद उनका अगला गाना या एल्बम हो सकता है. बता दें कि, ये घटना तब हुई जब ओलिविया अपने ऑस्ट्रेलिया टूर पर थीं और अब वो सिडनी के लिए जा रही हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp