Daesh NewsDarshAd

150 से भी ज्यादा एनकाउंटर्स करने वाले सिंघम आनंद मिश्रा भी हैं अब PK के जन सुराज अभियान का हिस्सा, लोकसभा चुनाव में बक्सर से प्रत्याशी भी रह चुके हैं

News Image

प्रशांत किशोर एक जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार माने जाते हैं. फिलहाल वो बिहार में जन सुराज नाम से अभियान चल रहे हैं. इसके माध्यम जनता को जागरूक किया जा रहा है लोगों को कैसी सरकार चुननी चाहिए जो उनके लिए काम करें. अब बिहार में नयी पार्टी बनाने की तैयारी मे हैं. 2 अक्टूबर को जन सुराज पोलिटिकल पार्टी के रूप में फॉर्म किया जायेगा. इससे पहले वो जदयू से जुड़े थे. नीतीश कुमार के उत्तराधिकारी भी माने जाते थे. जब सीएम नीतीश से खटपट हुई तो पीके ने जन सुराज अभियान शुरू किया. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, पार्टी बनाकर 2025 के विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. उनके अभियान में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा, कर्पूरी ठाकुर की पोती समेत राजद और जदयू के कई नेता शामिल हो रहे हैं. प्रशांत किशोर की इस सक्रियता से दूसरे राजनीतिक दलों को बड़ा झटका लग सकता है. पटना में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग प्रशांत किशोर के जन सुराज अभियान से जुड़े. प्रशांत किशोर ने दावा किया कि अगले विधानसभा में अभियान से जुड़े सैकड़ों लोग विधानसभा में दिखेंगे.

रविवार को राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा समेत कई नेता जनसुराज अभियान में नज़र आये. पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा की अगर बात की जाए तो उन्हें सिंघम के नाम से भी जाने जाते हैं. 150 से अधिक एनकाउंटर्स भी कर चुके हैं आनंद. कहा जाता है कि अपराधी उनके दर से थर-थर कांपते हैं. असम में आईपीएस की नौकरी कर रहे आनंद मिश्रा ने वीआरएस लेकर 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार के बक्सर से मैदान में उतरे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन अब आनंद मिश्रा, पीके के जन सुराज अभियान से जुड़ गए हैं. पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा कहते हैं कि "पहले मैं लड़ाई अकेले लड़ रहा था. लेकिन अब जनसुरज अभियान से जुड़ गया हूं. प्रशांत किशोर जी के साथ जुड़कर मैं मजबूती से लड़ाई लड़ सकूंगा और बिहार के हक में कुछ करने की मेरी इच्छा पूरी हो सकेगी."-  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image