Join Us On WhatsApp

'महोदय, बड़ी मुश्किल से अच्छा रिश्ता आया है, उम्र भी निकल रही', पुलिस का लेटर वायरल

'Sir, a good relationship has come with great difficulty, ag

सोशल मीडिया ऐसी जगह है जहां से छोटी-छोटी चीजें वायरल होते देर नहीं लगती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के सिपाही का छुट्टी के लिए दिया गया आवेदन खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, छुट्टी के लिए सिपाही ने ऐसा कारण बताया जो चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें कि, सिपाही ने शादी के लिए लड़की देखने जाने का कारण बताकर उच्च अधिकारियों से छुट्टी की अपील की. हालांकि, यह आवेदन मिलने के बाद सीओ महोदय ने पांच दिन की छुट्टी दे दी है.      

बता दें कि, फर्रुखाबाद में तैनात सिपाही राघव चतुर्वेदी हैं जो कि पुलिस विभाग में पिछले तीन वर्ष से तैनात हैं और अब तक वे अविवाहित हैं. राघव चतुर्वेदी की शादी के लिए उनके परिजनों ने लड़की देखी है और इसी को लेकर परिजनों की तरफ से राघव चतुर्वेदी को घर से बुलावा आया. जिसको लेकर राघव चतुर्वेदी ने उच्च अधिकारी से छुट्टी की अपील करते हुए लिखा कि, 'सादर अवगत कराना है कि प्रार्थी के पिताजी ने दूरसंचार के माध्यम से अवगत किया है कि वह प्रार्थी (राघव चतुर्वेदी) के लिए कन्या देखने जा रहे हैं. प्रार्थी की पुलिस में नौकरी लगे 3 वर्ष होने जा रहे हैं. लेकिन, अभी तक प्रार्थी का विवाह नहीं हुआ है.' 

आगे लेटर में लिखा गया कि, 'महोदय, पुलिस के लड़कों की शादी के रिश्ते भी न के बराबर आ रहे हैं. श्रीमान बड़ी ही मुश्किल से एक अच्छा रिश्ता मिला है. प्रार्थी के विवाह की आयु भी अपनी अंतिम सीढ़ियों पर है. अत: श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थी को 5 दिन का आकस्मिक अवकाश प्रदान करने की कृपा करें. महोदय की महान कृपा होगी.'' राघव चतुर्वेदी के इस लेटर के बाद उन्हें 5 दिनों की छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद राघव चतुर्वेदी अपने घर चले गए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp