Sitamarhi : सीतामढ़ी में बीते दिनों से लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के खिलाफ आज जिले के पूर्व RJD विधायक सुनील कुशवाहा सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ ज़बरदस्त धरना-प्रदर्शन किया और जिला पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी भी की। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सीतामढ़ी पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव किया। इस मौके की गंभीरता को देखते हुए खुद पुलिस अधीक्षक सामने आए और आश्वासन दिया कि, 48 घंटे के भीतर जिले में हालिया घटनाओं में शामिल सभी अपराधियों को चिन्हित कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
वहीं, एसपी के आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त किया गया और आवागमन बहाल हुआ। फिलहाल, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है और पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि, क्या पुलिस अपना ये वादा समय रहते पूरा कर पाती है या फिर जनता का गुस्सा दोबारा सड़कों पर नजर आएगा।
सीतामढ़ी से सूरज कुणाल शाही की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :