Sitamarhi - हथियार के साथ आर्म्स सप्लायर को सीतामढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है महिंदवाड़ा थाना पुलिस ने सदर डीएसपी राम कृष्णा के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो देसी कट्टों और एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस के साथ एक आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम तुषार चंद मुकुन्द है, जो मधुबनी जिले का निवासी है।
दरअसल महिंदवाड़ा थाना को सूचना मिली थी कि एक आर्म्स सप्लायर सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर की ओर आर्म्स से भरा झोला लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सीतामढ़ी के निर्देश पर एक योजना तैयार की गई। महिंदवाड़ा थाना क्षेत्र के NH-77 मुख्य सड़क पर कोरलहिया चौक के पास चेकिंग के दौरान तुषार चंद मुकुन्द को एक एयर बैग के साथ पकड़ा गया। उसकी तलाशी में बैग से दो देसी कट्टे, 8 मिमी के 12 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद हुआ।
पुछताछ में तुषार ने स्वीकार किया कि वह आर्म्स सप्लायर का काम करता है और उक्त हथियार व गोलियों को बेचने के उद्देश्य से अपने एक साथी के साथ मुजफ्फरपुर ले जा रहा था। उसने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर में डकैती की घटना को अंजाम देने की उनकी योजना थी। तुषार चंद मुकुन्द के खिलाफ पूर्व में आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं और वह मधुबनी जिले के घोघरडीहा थाना क्षेत्र में भी जेल जा चुका है।
सीतामढ़ी से सूरज कुणाल की रिपोर्ट