Sitamarhi - लड़की की आवाज में लोगों को झांसी में लेने वाले साइबर फ्रॉड के खिलाफ सीतामढ़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को मोबाइल कॉल्स के जरिए ठगने का काम करता था। इस गिरोह के सदस्य एक लड़की की आवाज में कॉल करके लोगों को झांसे में लेते थे और फिर उनसे पैसों की ठगी करते थे।
इस मामले में पुलिस ने सूरत से विकास कुमार झा नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये युवक लड़की की आवाज में कॉल करके लोगों से गलत बातें करता था और उनकी बातचीत को रिकॉर्ड करता था। इसके बाद रिकॉर्डिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग कर उनसे पैसे ऐंठे जाते थे।
पुलिस की जांच में पता चला है कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी विकास कुमार झा सूरत में रहकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था। वहीं, इसके साथी त्रिपुरारी सिंह उर्फ गुलशन को मुजफ्फरपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सीतामढ़ी साइबर थाना पुलिस ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य उद्देश्य लोगों को ठगना और उनके निजी जानकारी का दुरुपयोग करना था। पुलिस की ओर से लोगों को सलाह दी गई है कि वे अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्स से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी साझा न करें।
सीतामढ़ी से सूरज कुणाल सिंह की रिपोर्ट