DESK- लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक गतिविधि तेज हो गई है. आज शाम एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. इससे ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं. वे 17वीं लोकसभा के भंग करने के कैबिनेट के फैसले से राष्ट्रपति को अवगत कराएंगे. इसके बाद संभव है कि राष्ट्रपति कैबिनेट के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दे और फिर 18वीं लोकसभा के लिए नई सरकार बनाने का रास्ता तैयार हो.
बताते चले कि आज नरेंद्र मोदी कैबिनेट की अंतिम बैठक हुई, 17 वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। मौजूदा 17 वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार आज एनडीए के घटक दलों की बैठक हो रही है. 7 जून को एनडीए घटक दलों के संसदीय दल की बैठक होगी जिसमें नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुना जाएगा और उसके बाद फिर नरेंद्र मोदी की तरफ से सरकार बनाने के लिए राष्ट्रपति के समक्ष दावा पेश किया जाएगा और 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं.