Join Us On WhatsApp
BISTRO57

स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस भी जनजागरण अभियान की शुरुआत करने जा रही है

Smart mitar ko lekr congress bhi janjagran abhiyan ki shurua



 स्मार्ट मीटर को लेकर हो रहे विवाद में कांग्रेस कूद गई है 

 कांग्रेस ने पूरे बिहार में धरना प्रदर्शन की घोषणा कर दी है 

 कांग्रेस ने कहा कि जन जागरण अभियान लोगों के बीच चलाया जाएगा और स्मार्ट मीटर के खिलाफ यह जंन जागरण अभियान होगा

बिहार में मीटर को लेकर कांग्रेस भी करेंगी प्रदर्शन. 

स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस भी करेगी प्रदर्शन प्रदर्शन का किया ऐलान

दरअसल आपको बता दे की कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया...

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने ऐलान किया कि स्मार्ट मीटर से बिहार की जनता बेहाल है....

बिजली बिल इतना आ रहा है कि गरीब का चूल्हा तक नहीं  जल रहा है....

कांग्रेस पार्टी पहले चनपटिया बेतिया और बगहा से बाद में पिछले 19 तारीख से सेवादल के साथियों ने जन जागरण अभियान के शुरूआत किया ...

हरी झंडी दिखाकर हम लोगों ने रवाना किया था...

 130 किलोमीटर की लंबी दूरी यात्रा करने के बाद कल उसका गया में समापन हो गया.....

लेकिन यह यात्रा यहीं खत्म नहीं होती है इस अभियान को हम लोगों ने और तेज करने का फैसला लिया है 

जब तक स्मार्ट मीटर का झेल खत्म नहीं हो जाता है तब तक आंदोलन तेज रहेगा.

इसमें सबसे पहले 30 सितंबर को हमारे जो जिला कोऑर्डिनेटर है वह सबसे पहले ब्लॉक में जाकर के प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे संवाददाता सम्मेलन करेंगे और इसकी खामियों का उजागर करेगी.

इसके बाद 2 अक्टूबर से जन जागरण अभियान के तहत पार्टी आंदोलन करेगी.....


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp