Join Us On WhatsApp
BISTRO57

स्मार्ट मीटर को लेकर अब राजद करेगा आंदोलन

Smart mitr ko lekr ab rjd krega aandoln

राजद मे प्रेस वार्ता


प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और शक्ति यादव मौजूद


जगदानंद सिंह का ब्यान कहा स्मार्ट मीटर को लेकर दिया बयान 

स्मार्ट मीटर के नाम पर लूट मची है गरीव और आम उपभोक्ता इससे परेशान है।

एक अक्टूवर से जनता के मुद्दे को लेकर करेगी आंदोलन गावं और नगर के व्यक्ति ट्रस्त  है इससे।अन्य प्रदेशो के मुकाबले बिहार मे तेजी से स्मार्ट मीटर की शिकायत बढ़ी है करोड़ो का घुस वसूला जा रहा हैआम जनता से वसूला जा रहा है।अकेले बिहार मे जितना स्मार्ट मीटर लगा उतने पूरे देस मे नही लगे है।32 लाख स्मार्ट मीटर लगे है।जो पूरे देश के अनुपात मे काफी अधिक हैएक करोड़ 72 लाख स्मार्ट मीटर बिहार मे लगने का लक्ष्य हैस्मार्ट मीटर का उद्देश्य था की एक हि जगह से रीडिंग लेना लेकिन तीस से चालीस प्रतिशत अधिक रीडिंग लग रही है ।पूरे देश मे चार लाख चार हजार मे मेगा वाट  बिजली हो रही है।बिहार की हिसेदारी दस प्रतिशत आबादी देश भर मे हैउस हिसाब से बिजली नही मिल पा रही है ।राजद एक अक्टूबर से हर प्रखंडो मे कार्यक्रम होगा स्मार्ट मीटर हटाओ दो सौ यूनिट बिजली हमलोगो ने मुफ्त देने की घोषणा की है।अगर सरकार ने स्मार्ट मीटरो को नही हटाया तो गांव वालो से विरोध करने और स्मार्ट मीटरो को उखार फेकने की बाते भी करेगा राजद

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp