Join Us On WhatsApp

जहानाबाद के 34 लोगों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस का किया धन्यवाद..

Smile returned on the faces of 34 people of jahanabad.

Jahanabad - ऑपरेशन मुस्कान के तहत जहानाबाद के 34 लोगों और उनके परिवार के चेहरे पर मुस्कान मुस्कान दिखाई क्योंकि उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिल गया.
इस संबंध में जिले के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि कुल 34 लोगों का खोए हुआ मोबाइल फोन को वापस किया गया है.उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा यह योजना 2 सालों से चलाया जा रहा है, जिसमें अभी तक जिले में 200 से अधिक लोगों का खोया हुआ मोबाइल पुलिस द्वारा बरामद कर उनको वापस किया है। पुलिस लगातार यह अभियान चला रही है कुछ ऐसे लोग हैं जो अब निराशा हो चुके हैं कि मेरा मोबाइल अब नहीं मिल सकेगा लेकिन लंबे अंतराल के बाद भी पुलिस द्वारा मोबाइल बरामद कर उनको दे रही है।
एसपी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि जिनका मोबाइल खो गया है उनको पुनः मोबाइल वापस कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना है.इसीलिए इसका नाम मुस्कान अभियान रखा गया है। अपने खोए हुए मोबाईल लेने पहुंची शिक्षिका नीतिका कुमारी ने बताया की कुछ दिन पहले काको बाजार में मेरा मोबाइल खो गया था काफी प्रयास किया लेकिन मोबाइल मेरा नहीं मिल सका आज मुझे पुलिस द्वारा यह सूचना दिया गया कि आपका मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है. आज एसपी कार्यालय में पहुंचकर मोबाइल ले लीजिए उन्होंने इस कार्य के लिए पुलिस विभाग को धन्यवाद देते हुए कहा कि पुलिस का यह कार्य काफी सराहनीय है मैं मोबाइल मिलने की आश छोड़ चुकी थी लेकिन इतने दिन के बाद भी मुझे मोबाइल वापस हो रहा है में काफी खुश हूं और तहे दिल से पुलिस की शुक्रिया अदा करती हूं।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp