Daesh NewsDarshAd

नाग पंचमी पर लगा सांपों का मेला, भक्तों ने दिखाए हैरत अंगेज करनामें..

News Image

Desk - नाग पंचमी के अवसर पर समस्तीपुर जिले के सिंधिया घाट पर एक बार फिर से सांपों का मेला लगा, जिसमें भक्त सांपों को लेकर तरह-तरह के करतब दिखाते रहे.मेले में बड़ी संख्या में भक्त सांपों को खिलौने की तरह गले में लटकाए दिखे,जिसे देखकर आम आदमी की तो रूह कांप जाती है.

दरअसल यहां नाग पंचमी के अवसर पर करीब 300 सालों से सांपों का मेला लगता रहा है. मेले के दौरान भगत गंडक नदी में घुसकर जहरीले सांपों को निकालते हैं और सांप को लेकर मंदिर में पूजन के लिए आते हैं. मंदिर में पूजा करने के बाद सांपों को दूध पिलाने की परंपरा है और परंपरा के अनुसार उन्हें दूध पिलाकर सांपों को फिर सुरक्षित छोड़ दिया जाता है.मेले में शामिल सैकड़ों लोग गले में सांपों को लेकर चलते हैं. वहीं कई भगत तो सांपों को मुंह में दबाकर भी नाचते-झूमते नजर आते हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image