पटना: राजधानी पटना में बीते दिनों व्यवसायी गोपाल खेमका की चर्चित हत्याकांड में पुलिस काफी तेजी से अनुसंधान कर रही है तभी तो महज तीसरे महीने में ही पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दायर कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने कोर्ट में 550 पन्ने का चार्जशीट भी दायर किया है।
मामले में पटना सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस ने गोपाल खेमका हत्याकांड में पहले ही दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक पुलिस एनकाऊंटर में मारा गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ और गहन छानबीन के बाद अब चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दिया है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड में शूटर और सुपारी देने वाला साजिशकर्ता दोनों ही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एसपी दीक्षा ने बताया कि पुलिस अनुसंधान में यह सामने आया है कि जमीन के विवाद में गोपाल खेमका की हत्या हुई थी।
बता दें कि बीते 4 जुलाई को राजधानी पटना के पॉश इलाके गांधी मैदान के समीप स्थित घर के बाहर घात लगाए अपराधी ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना ने राज्य में राजनीतिक हंगामा भी मचाया था और पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर हत्यारोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया था। वहीं इस मामले में पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा था और परिजनों ने थाना से महज कुछ कदम दूर स्थित घटनास्थल पर पहुंचन में घंटों समय लगने का आरोप लगाया था।
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट