बांका जिले में सोशल मीडिया के जरिए शुरू हुई एक प्रेम कहानी अब दहेज उत्पीड़न और बहुविवाह के गंभीर मामलों में बदल गई है। शंभूगंज थाना क्षेत्र के चटमाडीह गांव निवासी जयप्रकाश मंडल की पुत्री नीलू कुमारी ने अपने पति नवनीत राज पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नीलू कुमारी का कहना है कि वह नोएडा में एक निजी कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थीं। वर्ष 2023 में फेसबुक पर उनकी दोस्ती मुंगेर जिले के फरदा गांव निवासी नवनीत राज से हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। दोनों परिवारों की सहमति से वर्ष 2024 में शादी हुई और इसके बाद उनकी एक बेटी भी हुई।
यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत मामले को ठंडा करने की कोशिश में है पुलिस? लालू की बेटी रोहिणी ने लगाया बड़ा आरोप...
नीलू के अनुसार, बेटी के जन्म के बाद पति और ससुराल पक्ष का व्यवहार बदल गया। नवनीत राज ने लगातार 10 लाख रुपये दहेज की मांग की। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो नवनीत और उसके परिवार ने मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना शुरू कर दी। नीलू को यह भी पता चला कि नवनीत पहले भी एक महिला से शादी कर चुका था और बिना तलाक लिए ही उससे विवाह किया। दहेज की मांग पूरी न होने पर नवनीत ने मधुबनी जिले की शिवानी कुमारी से तीसरी शादी भी कर ली। यह जानकर नीलू पूरी तरह टूट गई और न्याय के लिए अपनी मां के साथ शंभूगंज थाना पहुंची।
यह भी पढ़ें: जश्न के बीच BJP कार्यालय में हंगामा शुरू, एक तरफ नेता कर रहे थे ख़ुशी का इजहार तो दूसरी तरफ...
नीलू ने शिकायत में अपने पति पर दहेज उत्पीड़न, धोखाधड़ी, विश्वासघात और बिना तलाक के दूसरी-तीसरी शादी करने के आरोप लगाए हैं। शंभूगंज थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह मामला एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और बहुविवाह जैसी कुप्रथाओं की गंभीरता को उजागर करता है।