पटना: राजधानी पटना से एक अजीब मामला सामने आया है जिसमें जालसाजों ने फ़िल्मी स्टाइल में एक व्यक्ति की जमीन बेच दी। इतना ही नहीं जालसाजों ने अधिकारियों की मिलीभगत से जमीन का दाखिल ख़ारिज भी करवा लिया। मामले में पीड़ित डीजीपी से मिल कर न्याय की गुहार लगाई है। मामला सामने आने के बाद से इलाके समेत पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर पीड़ित फुलवारीशरीफ निवासी कुमार रंजीत ने बताया कि किसी जालसाज ने उनकी जमीन बेच दी। उन्होंने बताया कि इसमें अजीब बात यह है कि जालसाज ने कुमार रंजीत बन कर ही जमीन बेचीं और अधिकारियों तथा कर्मचारियों की मिलीभगत से उसका दाखिल ख़ारिज भी करवा लिया।
यह भी पढ़ें - फ़िल्मी स्टाइल में इनकम टैक्स अधिकारी बन घर में घुसे बदमाश और..., इलाके में हड़कंप
पीड़ित ने कहा कि जमीन का रसीद मेरे नाम पर पहले से कट रहा है और मेरे पास इसका सबूत भी उपलब्ध है बावजूद इसके जालसाज ने जालसाजी की। पीड़ित ने डीजीपी को पूरा मामला से अवगत करवाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह घोर विडंबना है कि आपकी जमीन कोई और आपका परिचय दे कर बेच रहा है और सरकारी अधिकारी और कर्मचारी उस पर मुहर भी लगा दे रहे हैं। हमने डीजीपी से मिल कर पूरे मामले से अवगत करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है। डीजीपी ने भी मुझे आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस जालसाजी में शामिल अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें - कारतूस 300 में तो पिस्टल और देशी कट्टा..., पटना पुलिस ने हथियार सप्लाई करने के आरोप में...