Daesh NewsDarshAd

'कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार हैं', BJP का करारा तंज

News Image

2024 में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इससे पहले तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयारियों में जुट गई है. अपनी पार्टी की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष की पार्टी पर कटाक्ष करने से नहीं चूक रहे हैं. बिहार में तो आरजेडी हो, जेडीयू हो या बीजेपी, सभी पार्टी के नेता विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और इसके साथ ही जनता से समर्थन पाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. अब चुनावी माहौल बन रहा हो और ऐसे में पार्टियों के बीच पोस्टर युद्ध ना हो ऐसा तो हो नहीं सकता. दरअसल, यहां बात राजधानी पटना की हो रही है जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष की पार्टी आपस में भिड़ गई है और एक-दूसरे पर पोस्टर के जरिये वार कर रही है. 

राजधानी पटना में आर ब्लॉक ब्रिज की दीवारों पर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच पोस्टर युद्ध देखा गया. बीजेपी की तरफ से तो प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार को बेवफा तक बता दिया गया है. इसके साथ ही करारा कटाक्ष भी किया गया है. बीजेपी की तरफ से दीवार पर लिखा गया कि, 'कभी आपका तो कभी हमारा यार है, असली बेवफा तो नीतीश कुमार हैं'. अब बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ी बात कह दी गई हो और महागठबंधन की पार्टी ने कटाक्ष नहीं किया हो, ऐसा भी हो सकता है क्या.... बस फिर क्या... इसके बाद बीजेपी के पोस्टर के पास में ही राजद की तरफ से बीजेपी पर पलटवार भी किया गया. 

राजद की ओर से लिखा गया कि, 'बहुत सह चुके महंगाई की मार, अबकी बार बदलेगी मोदी सरकार'. इतना ही नहीं इसके साथ-साथ यह भी लिखा कि, 'मजदूर किसान पर रोज सितम, मोदी सरकार का खेल खत्म'. एक ओर जहां बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया तो वहीं आरजेडी ने महंगाई, किसान और मजदूरों का मुद्दा उठाते हुए मोदी सरकार का खेल ही खत्म करने की बात कही गई. बता दें कि, लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा पूरी तरह हाई हो गया है. इस बार का चुनाव कई मायनों में काफी दिलचस्प माना जा रहा है. हालांकि, क्या कुछ गतिविधियां होगी वह तो चुनाव के वक्त ही देखने के लिए मिल सकेगा.  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image