Join Us On WhatsApp

शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का गाना 'लुट पुट गया' हुआ रिलीज, फैंस से खूब बटोरा प्यार

Song 'Lut Put Gaya' from Shahrukh Khan's film 'Dinky' releas

बॉलीवुड के किंग यानी कि शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म 'डंकी' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 'डंकी' इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. इस बीच फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है. दरअसल, फिल्म का गाना 'लुट पुट गया' रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. गाने को शाहरुख खान के फैंस खूब पसंद कर रहे और उस पर प्यार भी लुटा रहे हैं. बता दें कि, इसी साल पठान और जवान रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. वहीं, अब फैंस शाहरुख खान की 'डंकी' का बसेब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

गाना 'लुट पुट गया' हुआ रिलीज 

बात फिल्म के रिलीज हुए गाने 'लुट पुट गया' की करें तो, यह एक रोमांटिक ट्रैक है, जहां शाहरुख खान तापसी पन्नू के प्यार में पागल नजर आ रहे हैं. वहीं गाने में दोनों की केमिस्ट्री काफी खूबसूरत लग रही है.बता दें कि इस गाने में अरिजीत सिंह की दिल छू लेने वाली आवाज है. तो वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. लीरिक्स स्वानंद किरकिरे और आईपी सिंह द्वारा लिखे गए हैं. वहीं गाने के दिलकश डांस मूव्स गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किए हैं. इसके साथ ही हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का पहला ड्राप भी जारी किया गया था, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पसंद किया गया. वहीं, सेंसर बोर्ड ने यू सर्टिफिकेट दे दिया है. 

'पठान' और 'जवान' से बिल्कुल अलग है 'डंकी'

फिल्म को लेकर यह भी खबर है कि, शाहरुख खान की डंकी उनकी फिल्म 'जवान' और 'पठान' से बिल्कुल अलग होने वाली है. इसके साथ ही फिल्म का दो टीजर रिलीज होने वाला है. वहीं, फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी के बारे में आपको बता दें तो, डंकी में 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो इंग्लैंड जाने का सपना देखते हैं. वहीं, अपने सभी दोस्तों का जिम्मा हार्डी यानी के कंधों पर होता है. एक के बाद एक टीजर और गाना रिलीज होने के बाद पूरी फिल्म के रिलीज होने का लोगों को इंतजार है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp