राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान से नतीजे सामने आ गए हैं .जिसमे सोनिया गांधी के साथ दो और प्रत्याशियों को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. सूत्रों की जानकारी के अनुसार कांग्रेस से सोनिया गांधी,भाजपा से चुन्नीलाल गरासिया और मदन राठौड़ को निर्वाचित घोषित किया गया है.ख़बरों के अनुसार इन तीनों प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट भी सौंप दिया गया है.वही अब ये नतीजों के आने के बाद सबकी नज़र लोकसभा चुनाव पर टिक चुकी हैं.बता दे की इधर बिहार में भी लोकसभा सीटों को लेकर नतीजे सामने आ गए हैं जिसके अनुसार 6 उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.