Purnia- न्यूज़ कवरेज के दौरान पत्रकारों से बच्चों की करने वाले दरोगा और डीएसपी के खिलाफ पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बड़ी कार्रवाई की है . एसआई वीरेंद्र कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है जबकि यातायात डीएसपी को शो - काज किया गया है.
पूरे मामले को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पत्रकार की शिकायत पर इस मामले की जांच का जिम्मा सदर डीएसपी पुष्कर कुमार को सौंपा गया था जांच रिपोर्ट आने के बाद यह कार्रवाई की गई है इस मामले को लेकर गुरुवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्णिया के डीआईजी और एसपी से मुलाकात की थी और उन्हें मामले से अवगत कराया था. डीआईजी विकास कुमार ने भरोसा दिलाया था कि जांच रिपोर्ट मिलते ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इधर इस मामले के बाद पुलिस के आल्हा अधिकारी की फटकार के बाद पुलिस की कार्यशैली में अचानक बदलाव देखा गया.इस संबंध में के हाट थाना पहुंचे सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने मौजूद सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पत्रकारों के साथ अच्छा व्यवहार करने का निर्देश दिया।
पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट