Join Us On WhatsApp
BISTRO57

अमृतसर तरफ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष सूचना..

Special information for railway passengers traveling towards

Desk - बिहार से पंजाब के अमृतसर की तरफ ही यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष खबर है. अमृतसर जाने वाली कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. इसलिए यात्रा की शुरुआत करने से पहले पूरी जानकारी ले लें.

 इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे केमुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया  कि अम्बाला मंडल के राजपुरा स्टेशन को डीएफसीसीएल से लिंकेज करने हेतु एनआई कार्य किया जाना प्रस्तावित है । इस कारण से कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जा रहा है - 


परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें - 


1.    दिनांक 29 सितंबर एवं 02 तथा 06 अक्टूबर, 2024 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते 


2.    दिनांक 30 सितंबर एवं 01 तथा 05 अक्टूबर, 2024 को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते । 


3.    दिनांक 30 सितंबर एवं 05 अक्टूबर, 2024 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते । 


4.    दिनांक 30 सितंबर, 2024 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग पानीपत-जींद- जखाल-धूरी-चंडीगढ़ के रास्ते 


5.    दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 को जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14649 जयनगर-अमृतसर सरूय जमुना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते । 


6.    दिनांक 01 एवं 05 अक्टूबर, 2024 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 12357 कोलकाता-अमृतसर दूर्गियाना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग अम्बाला कैंट-चंडीगढ़-सानेहवाल के रास्ते । 


7.    दिनांक 28 सितंबर एवं 06 अक्टूबर, 2024 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते । 


8.    दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 को जलंधर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग सानेहवाल-चंडीगढ़-अम्बाला कैंट के रास्ते । 


नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें - 


1.    दिनांक 30 सितंबर, 2024 को सियालदह से खुलने वाली गाड़ी सं. 22317 सियालदह-जम्मूतवी एक्सप्रेस अम्बाला मंडल में 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगाी । 


2.    दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अम्बाला मंडल में 20 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगाी । 


3.    दिनांक 06 अक्टूर, 2024 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12380 अमृतसर-सियालदह एक्सप्रेस फिरोजपुर मंडल में 45 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगाी । 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp