Desk- पटना के SCERT में 6 दिवसीय प्रशिक्षण लेने वाले विज्ञान के शिक्षकों के लिए विशेष खबर है. 29 अप्रैल से 4 में तक आयोजित होने वाली विशेष प्रशिक्षण शिविर को तत्काल स्थगित कर दिया गया है. और यह प्रशिक्षण शिविर भविष्य में आयोजित की जाएगी. इसके बारे में संबंधित शिक्षकों को फिर से सूचना दी जाएगी.
प्रशिक्षण शिविर के स्थगित होने की जानकारी शिक्षा विभाग के निदेशक IAS सज्जन.आर ने पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेज कर दी है.
इस पत्र में कहा गया है कि कक्षा 9 और 10 के विज्ञान विषय के शिक्षकों के लिए 29 अप्रैल से 4 मई तक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था पर अपरिहार्य कारणों से इस प्रशिक्षण शिविर को स्थगित किया जा रहा है.
बतातें चले की शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिक्षकों के लिए किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों का ग्रुप बनाकर दिया जा रहा है. इस वीर में शिक्षकों को कई तरह की जानकारी दी जा रही है जिससे कि प्रशिक्षण के बाद ये शिक्षक अपने स्कूल के बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ा सकें.