बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके नियमसंगत निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मौके पर माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव श्री अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बांग्लादेश के संदर्भ में दिए गए कांग्रेस नेता जनाब सलमान खुर्शीद के बयान पर कहा कि भारत शुरू से अमन और शांति का मजबूत पक्षधर रहा है। ऐसे संवेदनशील विषयों पर विपक्ष के नेताओं को अनर्गल बयान देने से बचना चाहिए। बांग्लादेश के मौजूदा घटनाक्रम को लेकर भारत सरकार पूरी तरह से सजग है और बिहार सरकार ने भी सीमावर्ती इलाकों में चैकसी बढ़ा दी है। पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अपने कुकृत्यों पर पर्दा डालने के लिए राजद के लोग जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर आधारहीन आरोप लगाते हैं।