Join Us On WhatsApp

कांग्रेस के साथ उनके सहयोगी दलों का भी होगा सफाया - श्रवण कुमार

Srawan on congress

बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं संजय वर्मा मौजूद रहे।इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है।श्रवण कुमार ने कांग्रेस सहित उनके सभी सहयोगी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के साथ-साथ उनके सहयोगी दलों का भी देश से सफाया हो जाएगा। कांग्रेस पार्टी अपने काले कारनामों की वजह से आज राजनीतिक विलुप्ति की कगार पर खड़ी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पूर्व जो लोग हमारी पार्टी के विषय में अनर्गल दावे कर रहे थे, बिहार की जनता ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया है। लोकसभा चुनाव परिणाम के विधानसभावार आंकड़ों के अनुसार जद(यू0) प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियों की दुर्दशा तय है।

     

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp