पटना: केंद्रीय मंत्री सह लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी जिद पकड़ कर 29 सीटें तो अपने खाते में कर ली लेकिन पार्टी के नेता अब भी खुश दिखाई नहीं दे रहे हैं। तभी तो चिराग की पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यह कह कर इस्तीफा दे दिया कि यहाँ सच्चे कार्यकर्ताओं की कद्र नहीं की जाती है। लोजपा(रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह अशोक ने अपने पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि शायद पार्टी उनके काम से खुश नहीं थी इसलिए इस्तीफा दिया और अब अपनी क्षेत्र से निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे।
मीडिया से बात करते हुए रविशंकर सिंह ने कहा कि वे 17 अक्टूबर को अपना नामांकन एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में दाखिल करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा पार्टी और जनता के लिए ईमानदारी से काम किया लेकिन पार्टी के कुछ नेताओं ने उनके काम की कद्र नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी में टिकट वितरण में पारदर्शिता की कमी और जमीनी नेताओं की कद्र नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरना चाहते हैं और इसलिए स्वतंत्र रूप से अपने समर्थकों के साथ मिल कर चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें - जदयू छोड़ जन सुराज में आये बिट्टू सिंह, दीघा से देंगे NDA उम्मीदवार को कड़ी टक्कर, कहा...
उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से सूर्यगढ़ा क्षेत्र में लोगों के बीच हैं और लोग भी उन्हें जानते हैं। उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में सुधार लाया जाये साथ ही जनता के बीच रह कर उनकी समस्याओं का समाधान कर सकें। रविशंकर सिंह को विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उनके समर्थन में वोट करेगी क्योंकि उनका मानना है वे हमेशा क्षेत्र के लोगों की आवाज बने और सबके दुःख सुख में साथ खड़े रहे।
यह भी पढ़ें - स्ट्राइक रेट का झुनझुना: केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ऐसा कि मच सकता है NDA में बवाल...