झारखंड सरकार भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है, ये कहना है केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का, झारखंड में BMW गाड़ियां मिली हैं, फिर भी कुछ कहें तो ये चोरी-सीनाजोरी है, राहुल गांधी जी को ऐसे भ्रष्ट सरकार की नहीं करनी चाहिए वकालत,INDIA अलायंस हो गया समाप्त, सब हताश है, लड़ाई समाप्त है, हम जीत रहे हैं.