Daesh NewsDarshAd

STET फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा रद्द, टेक्निकल कारणों से BSEB ने लिया बड़ा फैसला

News Image

इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रही है जहां STET फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा रद्द कर दी गई है. वहीं, परीक्षा रद्द करने के पीछे टेक्निकल कारण बताया गया. बता दें कि, मुजफ्फरपुर के खबड़ा सेंटर पर ली गई परीक्षा को रद्द किया गया है. दरअसल, सिस्टम हैक करने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद BSEB ने बड़ा फैसला लेते हुए फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा रद्द कर दी. वहीं, खबर की माने तो परीक्षा रद्द करने को लेकर एसडीएम पूर्वी ने पुष्टि की. 

बता दें कि, इससे पहले परीक्षा केंद्र पर हंगामे की खबर सामने आई थी. दरअसल, खबड़ा आईटी जोन परीक्षा केंद्र पर धांधली का आरोप अभ्यर्थियों की ओर से लगाया गया था. इसी को लेकर अभ्यर्थियों की तरफ से जमकर बवाल भी काटा गया. अभ्यर्थियों ने सेंटर प्रबंधक पर धांधली का आरोप लगाया था. साथ ही परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी. जिसके बाद अब खबर सामने आ रही है कि, मुजफ्फरपुर के खबड़ा सेंटर पर ली गई परीक्षा को BSEB ने रद्द कर दिया है.  

बता दें कि, माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा - 2023 सोमवार यानी कि आज से शुरू हो गई है. परीक्षा चार से 15 सितंबर तक दो पालियों में ऑनलाइन आयोजित की जायेगी. अभ्यर्थी को आवेदन के समय अपलोड किये गये फोटो को डाउनलोड किये गये एडमिट कार्ड पर निर्धारित स्थान पर चिपका कर और स्व अभिप्रमाणित कर इसे साथ में सेंटर पर लाने का आदेश दिया गया है. जिसे परीक्षा कक्षा में जमा करना होगा. परीक्षा में 150 अंकों के सवाल होंगे. सभी वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image