Join Us On WhatsApp

अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ STF और नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

STF and Nawada police got big success against illegal arms m

Desk- अवैध रूप से हथियार निर्माण के खिलाफ STF और नवादा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दोनों टीम के संयुक्त छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन हुआ है. यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना के ढ़िबरी गांव में हुई है.

 मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई की. अवैध मिनी गन फैक्ट्री  संचालित करने वाले दो लोगों को मौके से  गिरफ्तार किया गया है. साथ ही तीन देशी थरनेट, तीन देसी पिस्टल, भारी मात्रा में पिस्टल के अर्धनिर्मित पार्ट्स और हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की गई है.

 गिरफ्तार लोगों में खालसा ढिबरी के कारू मिस्त्री और मिल्की ढिबरी के गोरू मियां शामिल हैं. गिरफ्तार करू मिस्त्री के घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp