Daesh NewsDarshAd

Share Market Update: शेयर बाजार लौटी तेजी; Nifty और IT Index में जबरदस्त उछाल, इन शेयरों में तूफानी तेजी

News Image

New Delhi : एक सप्ताह से जारी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौट आई है। आज निफ्टी आईटी 300 अंक ऊपर खुला है। एडवांस-डेक्लाइन रेश्यो अच्छे पक्ष में हैं। सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी दिख रही है। बैंक निफ्टी जबरदस्त तेजी के साथ बाजार का जोश बढ़ा रहा है। बैंकिंग शेयरों में 250 अंकों का उछाल है।  

सेंसेक्स में 238 अंकों की बढ़त

बीएसई का सेंसेक्स 238.54 अंकों की उछाल के साथ 81926 पर खुला। एनएसई का निफ्टी 69.50 अंकों की बढ़त के साथ 25084.10 लेवल पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी है। 12 शेयरों में गिरावट है। सेंसेक्स में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त है। गिरावट वाले शेयरों में टाइटन, अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक के शेयर शामिल हैं। 

निफ्टी के 30 शेयरों में तेजी

निफ्टी के 50 में 30 शेयरों में तेजी है। 19 शेयरों में उछाल दिख रहा है।  1 शेयर बिना बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है। इसमें भी आईटीसी टॉप गेनर है। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बढ़त है। गिरने वाले शेयरों में टाइटन, अडानी पोर्ट्स शामिल हैं।

गिफ्ट निफ्टी से मिले थे तेजी के संकेत

गिफ्ट निफ्टी से शेयर बाजार के तेजी पर खुलने के संकेत मिल रहे थे। आज यह 89.15 अंकों की उछाल के साथ 25263 के लेवल पर कारोबार कर रहा था। इसके दम पर निफ्टी 25000 के पार खुलने का अंदाजा था।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image