Join Us On WhatsApp

खगड़िया में चोरी के 21 लाख के आभूषण और 6 लाख कैश बरामद..

Stolen jewellery worth 21 lakhs and 6 lakhs cash recovered i

Khagaria- जानकी एक्सप्रेस ट्रेन के महिला यात्री के ट्रॉली बैग से 12 लाख के आभूषण की चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खगड़िया के महेशखूंट थाना इलाके के झिकटिया गांव में रेल पुलिस ने कार्रवाई की है.

खगड़िया और समस्तीपुर रेल पुलिस ने संयुक्त रूप से झिकटिया गांव में छापेमारी की,जहां पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया।इनके पास से रेल पुलिस ने 21 लाख कीमत का सोने - चांदी के आभूषण और 6 लाख 58 हजार  6 सौ 11 रुपया कैश बरामद किया।पुलिस ने छापेमारी के दौरान 295.50 ग्राम सोने का आभूषण और 2.73 किलो चांदी का आभूषण जब्त किया है।

दरअसल इसी महीने 1 दिसंबर को जानकी एक्प्रेस में एक महिला के ट्रॉली बैग से करीब 12 लाख के स्वर्ण आभूषण की चोरी हुई थी।मामले में समस्तीपुर  GRP थाना में केस दर्ज हुआ था।मामले की जांच के लिए SIT का गठन हुआ था।जांच के दौरान  स्टेशन पर लगे CCTV में दो संदिग्ध पाए गए थे।जिसके आधार पर गठित SIT ने कार्रवाई की। रेल डीएसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों  से पूछताछ में यह बाते सामने आई है कि जब्त आभूषण चोरी के दस घटनाओं की है.

अनिश कुमार, खगड़िया

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp