Join Us On WhatsApp

पटना के मनेर में राजनीतिक वर्चस्व में पत्थरबाजी और फायरिंग..

Stone pelting and firing in Patna's Maner for political supr

Danapur:-पटना के मनेर  स्थित व्यापुर बिचली गली में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब दो पक्ष आपस में भिड़ गए और देखते-देखते दोनों तरफ से गोलीबारी और पत्थर बाजी शुरू हो गई यह घटना पूर्व के विवाद में पूर्व मुखिया राजेश रंजन और हरेंद्र सिंह के बीच हुई है.

बताया जा रहा है कि पूर्व मुखिया राजेश रंजन और हरेंद्र राय के बीच पहले से ही राजनीति को लेकर विवाद चल रहा था,इसी विवाद को लेकर  दोनों पक्ष फिर आपस  मे भिड़ गए और देखते  ही देखते  दोनों तरफ से गोलीबारी और पथराव शुरू हो गया, इस घटना में दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल बताए जा रहे हैं.घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है लोग घरों में दुबके हैं.

घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाने की पुलिस सहित सिटी एसपी पटना पश्चिम, दानापुर डीएसपी टू सहित  भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में किया है.पुलिस ने घटनास्थल से दर्जनों धोखे को भी बरामद किया है. दोनों पक्षों से कुछ लोग को पूछताछ के लिए थाना लाई है जिससे पूछताछ की जा रही है.

 घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि मनेर के व्यापुर में दो पक्षों में गोलीबारी और पत्थर बाजी की घटना हुई है. एक  राजदेव सिंह एवं दूसरा पक्ष हरेंद्र सिंह है  दोनों का घर आमने-सामने है दोनों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्वता  है जिसको लेकर पूर्व में भी घटना घटी थी इस विवाद को लेकर आज यह घटना घटी है. इस घटना  कुछ लोगों को डिटेन किया गया है. सत्यापन के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी । इस गोली बारी की घटना मे मौके वारदात से डेढ़ दर्जन गोली का खोखा बरामद की गई है दोनों तरफ से तकरीबन डेढ़ दर्जन राउंड फायरिंग की गई  है,आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp