Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बैंक लोन के नाम पर शादीशुदा महिला से लव,सेक्स,शादी और धोखा की कहानी..

Story of love sex, marriage and deception with a married wom

Munger - बैंक कर्मी के द्वारा लोन दिलाने के नाम पर शादीशुदा महिला से लव, सेक्स, शादी और धोखा का मामला सामने आया है.. लोन का पैसा लेकर प्रेमी फरार हो गया है और दो बच्चों की मैन प्रेम का अब उसकी खोज में दर-दर भटक रही है.


यह मामला है कि मुंगेर जिले  के हवेली खड़गपुर  थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां के नगर परिषद स्थित बने आश्रय गृह में एक बेटा और एक बेटी साथ महिला दो दिन पूर्व  पीड़ित महिला संगीता देवी यहां पहुंची है ।यह महिला पश्चिम चंपारण के मांझोलिया थाना इलाके की रहने वाली हैं जिसे मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना इलाके के पोखरिया गांव निवासी मनीष कुमार से एक ट्रेन में मुलाकत हुई और दोनों ने ये कहते हुए नंबर लेन देन किया की मनीष एक बैंक में है और मुझे लोन दिलवा देगा।ये सिलसिला करीब सात वर्ष पूर्व शुरू हुआ और मनीष ने उन्हें महिला समूह से लोन भी दिलवा दिया।धीरे धीरे इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी और संगीता अपने पति को छोड़ कर दोनों बच्चों के साथ पहले बेतिया और फिर मुजफ्फरपुर में मनीष के साथ रहने लगी।

कुछ समय बीतने के बाद जब महिला को मनीष पर शक होने लगा तो महिला ने मनीष पर शादी करने का दबाव बनाया और अंततः दोनों ने एक मंदिर में शादी भी रचा ली।समय के साथ साथ संगीता का लोन की रकम भी बढ़ते गया और उस पैसे से मनीष उसके साथ मौज मस्ती करता रहा।इसके बाद मनीष ने संगीता के नाम से एक बुलेट बाइक भी लोन पर ले ली और संगीता के पास दो लाख रुपए और लोन में मिले तीन लाख तीस हजार रूपए ऐंठ लिया और उसे ये झांसा दिया कि अब हम तुमको अपने घर लेकर जायेंगे।अब मनीष का तबादला वहां से बेगूसराय हो चुका था।संगीता भी मनीष के इस फैसले से काफी खुश थी और उसे लगा की अब मुझे और मेरे बेटा बेटी को अपना घर और नाम दोनों मिल जायेगा।


वही मनीष मुजफ्फरपुर से कथित पत्नी और बच्चों के साथ चार दिन पूर्व संगीता के नाम से लोन पर लिए बुलेट बाइक से निकल पड़े। वहीं देर शाम भागलपुर पहुंचने के बाद संगीता को तब झटका लगा जब मनीष बुलेट बाइक के पास ही संगीता और उसके दोनों बच्चों को ये कहते हुए फरार हो गया की बस दो मिनट में आते हैं।घंटों इंतजार के बाद और लगातार फोन करने के बाद भी मनीष से संपर्क नहीं हो पाने की वजह से संगीता परेशान होने लगी।ये माजरा घंटों तक चलता रहा और अंत में मनीष ने संगीता का नंबर ब्लॉक कर दिया।

संगीता अब समझ चुकी थी कि मनीष उसे छोड़कर भाग चुका है।अब संगीता के किसी तरह रात उसी जगह बिताई और भागलपुर पुलिस के पास बुलेट बाइक छोड़ कर मनीष के आधार कार्ड के पते पर रवाना हो गई।वहीं यहां पहुंचने के बाद पता करते हुए संगीता हवेली खड़गपुर के पोखरिया स्थित मनीष के गांव पहुंची और उसके घर पहुंच कर मनीष की पत्नी होने की बात बताई।ये सुनते ही मनीष के घर वालों ने संगीता को मारपीट कर भगा दिया।संगीता किसी तरह वहां से निकलकर संगीता के बताए अनुसार रात के लगभग दस बजे हवेली खड़गपुर थाना आई और थाने में अपने साथ हुई घटना का आवेदन में पुलिस अधिकारी को दिया।संगीता ने आरोप लगाया कि वहां से भी पुलिस वालों ने उसे भगा दिया जिसके बाद काली स्थान के पास रोड पर वो बच्चों के साथ बैठ गई।वहीं नगर परिषद के एक सफाई कर्मी की नजर रात में अकेली महिला और उसके बच्चों पर पड़ी तो पूछताछ कर उन्हें नगर परिषद स्थित आश्रय गृह ले लाया गया।संगीता ने मनीष के साथ मंदिर में रचाई शादी की वीडियो और कई फोटोग्राफ आदि सबूत दिखाए और अपने साथ घटित घटना को बताया।संगीता ने कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए बस मनीष मुझे रखे और मैं ही उसे कमाकर खिलाऊंगी।उसने मेरे साथ जो कुछ भी किया उसका मुझे कोई अफ़सोस नहीं है लेकिन मनीष मेरे साथ रहे।

 मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp