Daesh NewsDarshAd

अजब -गजब :बाइक सवार को सीट बेल्ट नहीं पहनने का जुर्माना..

News Image

Muzaffarpur - बिहार में परिवहन विभाग का अजब गजब का मामला सामने आ रहा है.कार सवार को हेलमेट और बाइक सवार को सीट बेल्ट के लिए जुर्माना लगाया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में बाइक सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर एक हजार का जुर्माना लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वैशाली से मुजफ्फरपुर बाइक से आ रहे एक शख्स पर कार वाला जुर्माना लगाया गया है। गाड़ियों की चेकिंग के दौरान बाइक सवार को सीट बेल्ट नहीं लगाने की गलती के नाम पर एक हजार रुपए का फाइन लगाया गया है।मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब फाइन लगने के बाद युवक ने इस रसीद की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वैशाली ट्रैफिक विभाग की ये लापरवाही अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।हालांकि विभाग के कर्मचारी इसे मानवीय भूल बता रहे हैं, लेकिन इस कारनामे से यातायात विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।
मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शेरपुर के रहनेवाले विश्वजीत आनंद अपनी मोटरसाइकिल हीरो स्पलेंडर से वैशाली से मुजफ्फरपुर आ रहे थे। इसी दौरान ट्रैफिक विभाग और स्थानीय पुलिस की ओर से वाहनों की जांच की जा रही थी। इसमें विश्वजीत आनंद  की बाइक कि भी जांच हुई इसके बाद जांच अधिकारियों ने जुर्माना लगाते हुए चालान की रसीद हाथों में थमा दिया। रसीद देखते ही विश्वजीत आनंद का दिमाग घूम गया एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया था।विश्वजीत आनंद ने बताया कि जुर्माना लगाने के बाद से वह चालान में सुधार के लिए परिवहन विभाग के कार्यालय दौड़ रहे है।बाइक चालक के लिए यातायात नियम 194B के तहत सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए भी चालान काट दिया गया है। आवेदन के 3 महीने हो जाने के बाद भी अभी तक उनके चालान में सुधार नहीं किया गया है जिस कारण उनका पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बन पा रहा है।उन्होंने अधिकारियों से  फिर से चालान में सुधार की गुहार लगाई है।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image