Daesh NewsDarshAd

ACS से वार्ता विफल होने के बाद ANM के आंदोलन को धारदार बनाने का निर्णय

News Image

Patna-FRS अटेंडेंस के खिलाफ बिहार की हजारों एएनएम 8 जुलाई से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार कर रही है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के ACS प्रत्यय अमृत से संघ की वार्ता हुई है पर उसमें किसी तरह का फलाफल नहीं मिला है. इसके बाद एएनएम संघ द्वारा आंदोलन को और तेज करने की रणनीति बनाई गई है और इसके लिए पटना में एक विशेष बैठक आयोजित की गई.

 बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा एवं बिहार संविदा एनएचएम कर्मी संघ की संयुक्त बैठक पटना के पुनाईचक स्थित महासंघ (गोप गुट ) कार्यालय में उषा कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में दिनांक 8-7-24 से जारी कार्य बहिष्कार और 23.7.24 के पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष आयोजित राज्यस्तरीय प्रदर्शन की समीक्षा की गयी । साथ ही दिनांक 29-7-24 को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के साथ हुई शिष्टमंडल वार्ता से विस्तार से अवगत कराया गया । पूरी स्थिति-परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सभी जिला के नेताओं से सुझाव देने को कहा गया l 

इस बैठक में जिलों में कार्य बहिष्कार की स्थिति , राज्य प्रदर्शन में सदस्यों की भागीदारी को कतिपय संगठनात्मक - आंदोलन में सँख्यात्मक कमजोरियों के बावजूद मोटे तौर पर संतोषजनक बताया गया । कमजोरियों को ठीक करने और व्यापक एकता बनाकर आंदोलन को तेज करने की बात बैठक में आयी । बैठक में राज्य सरकार तथा राज्य स्वास्थ्य समिति के पदाधिकारियों की संविदा कर्मियों के प्रति नकारात्मक रुख की आलोचना की गयी l 

बैठक में CHO एवं अन्य कर्मियों की मांग को भी प्रमुखता से शामिल करने की बात बैठक में आयी l स्पष्ट किया गया कि दिनांक 23-07-2024 को राज्यस्तरीय प्रदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं राज्य स्वास्थ्य समिति को सौंपे गए मांग पत्र को पढ़कर सुनाया गया है जिसमें सभी लोगों की प्रमुख मांग शामिल है l

    बैठक में आंदोलन को विफल करने के लिए सरकार - स्वास्थ्य विभाग प्रशासन की ओर से संभावित दमनात्मसक कार्रवाईयों और उसका सामना करने के लिए हमारे मानसिक -संगठनात्मक - आन्दोलनात्मक तैयारी की वास्तविक स्थिति पर भी चर्चा की गई ।

बैठक में विचार विमर्श के उपरांत सभी लोगों की सहमति से तत्काल निम्नलिखित निर्णय लिए गए -

1.  पूर्व निर्णय के आलोक में कार्य बहिष्कार जारी रहेगा और  दिनांक 30-7-24 से जिला सिविल सर्जनों के समक्ष जारी धरना - सभा जारी रहेगा l

2.साथ ही दिनांक 01-08 - 2024 को संध्या में स्थानीय सुविधानुसार राज्य सरकार के दमन एवं शोषण की नीति के खिलाफ सभी जिला सिविल सर्जन-सह- सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति के समक्ष  मशाल जुलुस / कैंडल मार्च सभी जिला में आयोजित किया जायेगा l 

3 यह भी निर्णय लिया गया है कि महासंघ गोप गुट से सम्बद्ध संगठन बिहार संविदा ए एन एम संघर्ष मोर्चा तथा बिहार संविदा एनएचएम कर्मी संघ के जिला अध्यक्ष, सचिव या संयोजक धरना एवं अन्य कार्यक्रम को शांतिपूर्ण संचालित  करने में  जिला के नेतागण प्रत्यक्ष नेतृत्वकारी भूमिका का निर्वहन करेंगे l 

4.निर्णय लिया गया कि दिनांक 4.8.24 को दिन के 11 बजे से   महासंघ (गोप गुट ) कार्यालय  पुनाईचक, पटना में  पुनः बैठक होगी l इस बैठक में प्रत्येक जिला के दो- दो साथी अध्यक्ष, सचिव या संयोजक निशिचित रूप भाग लेंगे । बैठक में आम एएनएम या एएचएम कर्मी को आने की जरूरत नहीं है ।

5.निर्णय लिया गया कि किसी जिला में संघर्ष मोर्चा की जिला कमिटी का गठन नहीं हुआ हो, वहाँ दिनांक 03-08-24 तक हर हाल में कमिटी गठित कर उसकी सूची (व्हाट्सएप मो० नं० सहित) दिनांक 04-08-2024 को होने जा रही बैठक में साथ लेते आएंगे l 

    जहाँ जिला कमिटि पूर्व में गठित हो चुकी है, उसकी लिखित सूची (व्हाट्सएप मो०नं० सहित)भी साथ लेते आना है ताकि राज्य कार्यालय में जरूरी रिकार्ड तैयार किया जा सके ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image