GAYA:-सरकार और जिला प्रशासन के आदेश की अनदेखी करने वाले 21 किसानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है.फसल अवशेष जलाने के आरोप में इन किसानों का पंजीकरण रद्द कर दिया गया है जिसकी वजह से इन्हें सरकार की तरफ से मिलने वाली किसान सम्मान निधि के साथ ही अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाय़ेगा.
दरअसल 21 किसानों पर यह कार्रवाई गया जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. इस संबंध में डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम ने कहा कि बार-बार जागरूक करने के बावजूद कुछ किसान फसल अवशेष जला देते है.जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में कुल 21 किसानों को फसल अवशेष जलाने का दोषी पाया गया है.इसलिए इनका पंजीकरण कैंसल कर दिया गया है.