Desk- बड़ी खबर ईरान से है जहां तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसमें अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 120 से ज्यादा लोग जख्मी है.
रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई. भूकंप के ये झटके रजावी खुरासान प्रांत के कश्मीर काउंटी में महसूस किए गए. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 120 से अधिक लोग घायल हैं. इसके अलावा मकानों को भी नुकसान पहुंचा है. कई टीमों की तरफ से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.