- मौके पर RLJD सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा पहुंचे
- सोन पुल के पाया को काटकर बालक को निकालने का किया जा रहा प्रयास
- परिजनों के बीच अफरा-तफरी का माहौल
- मौके पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का लगा जमावड़ा
- 40 ऑक्सिजन सिलेंडर हुआ समाप्त
- बच्चे को बिस्कुट व पानी की व्यवस्था की गई
- एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- सोन पुल में 24 घंटे से फंसा है 12 वर्षीय रंजन
रोहतास में सोन नदी पर बने पुल के बीच में बच्चा फंस गया. जिसके बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है और बच्चे को निकालने के लिए लगातार कड़ी मशक्कत में जुटी हुई है. घंटों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है लेकिन अब तक बच्चा नहीं निकल पाया है. यह मामला जिले के नासरीगंज प्रखण्ड के अतिमि पंचायत के अतिमि गांव की है जहां नासरीगंज दाऊदनगर सोन पुल के पीलर के बीच बच्चा फंसा है.
बच्चे की पहचान खिरियावं पंचायत के खिरिआव गांव के वार्ड निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला के पुत्र रंजन कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है. शत्रुध्न प्रसाद के मुताबिक, रंजन मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह पिछले 2 दिनों से लापता था. जिसके बाद उसके परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे. लेकिन, वह नहीं मिला. इस बीच अचानक पुल के पास ही एक महिला ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी. पुल के पास जाकर देखा तो बच्चा वहीं पीलर के बीच फंसा था. जिसके बाद NDRF की टीम बच्चे को निकालने के लिए जद्दोजहद कर रही है.