Daesh NewsDarshAd

पंजाब में सिर्फ एक दिन में 3230 जगहों पर जली पराली, दिल्ली NCR की हालत खराब

News Image

देश की राजधानी दिल्ली की हवा लोगों का दम लेकर ही मानेगी. दरअसल, जिस तरह से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है, उस हिसाब से तो कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है. अब धीरे-धीरे सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि यह प्रदूषित हवा अन्य शहरों में भी व्यापक रूप से फैल रहा है. ऐसे में पंजाब की भगवंत सरकार ने प्रदूषण से बचने के लिए कई गाइडलाइंस भी जारी किये गए हैं. दरअसल, पंजाब में सिर्फ एक दिन में 3230 जगहों पर पराली जलाई गई. जिससे प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ गया है. कुल मिलाकर इस सीजन में पराली जलाने के कुल मामलों का 78 फीसदी बीते आठ दिनों में रिकॉर्ड किया गया है.   

लोगों से सतर्कता बरतने की अपील 

जिसके बाद लोगों से लगातार सतर्कता बरतने और खास कर मास्क पहनने की अपील की जा रही है. खबर की माने तो, पंजाब में इस सीजन में अब तक 17,403 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं इनमें से कल 78.25% यानि 13,617 मामले पिछले 8 दिनों में ही सामने आए हैं. 5 नवंबर को इस सीजन में एक ही दिन के रिकॉर्ड 3,230 घटनाएं दर्ज की गई हैं, जबकि हरियाणा में रविवार को सिर्फ 109 जगह ही पराली जलाई गई है. पंजाब रिमोट सेंसिंग सेंटर के आंकड़ों के मुताबिक, खेतों में पराली जलाने की 3,230 नई घटनाओं के बाद इस सीजन में अब तक पंजाब में कुल 17,403 घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में पराली जलाने की घटनाएं इस मौसम में कुल घटनाओं का 56 फीसदी हैं.   

क्या कुछ हैं आंकड़े ?

हालांकि, इस साल 15 सितंबर से 5 नवंबर तक दर्ज की गई पराली जलाने की घटनाओं की संख्या पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान दर्ज की गई 29,400 से 41 फीसदी कम हैं. पंजाब में साल 2021 में इस दौरान कुल 28,792 घटनाएं सामने आई थीं. प्रदेश में 5 नवंबर, 2021 को 5,327 और 5 नवंबर, 2022 में 2,817 घटनाएं दर्ज हुई थीं. आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में दर्ज हुईं पराली की 17,403 घटनाओं में से संगरूर 2,698 में सबसे ज्यादा हुईं. इसके बाद फिरोजपुर में 1,830, तरनतारन में 1762, अमृतसर में 1432, पटियाला में 1261 और मनसा में 1256 घटनाएं हुई है.

दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बना दिल्ली 

दूसरी तरफ आपको बता दें कि, अब मुंबई की हवा भी खराब होती जा रही है. वहीं, दिल्ली की बात करें तो, दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट को स्विस ग्रुप आईक्यूएयर की तरफ जारी किया गया है. ये ग्रुप वायु प्रदूषण के आधार पर एयर क्वालिटी इंडेक्स तैयार करता है. लिस्ट के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई और कोलकाता 10 सबसे खराब हवा वाले शहरों में शामिल हैं. जारी किये गए लिस्ट के अनुसार, 519 एक्यूआई के साथ देश की राजधानी दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image