पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में विश्वविद्यालय कुलपति के खिलाफ आक्रोश है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कार्यालय पहुंचकर घेराव किया। छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय पर अराजकता का आरोप लगाया है छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब से विश्वविद्यालय में आरके सिंह ने कुलपति बने है तब से लगातार विश्वविद्यालय में अराजकता बढ़ता ही जा रहा है छात्र-छात्राओं से अवैध रूप से नामांकन या परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है सत्र नियमित रूप से नहीं चलाया जा रहा है परीक्षा का परिणाम भी सही समय पर नहीं आने के कारण नए सत्र के लिए छात्र-छात्राओं को नामांकन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है परीक्षा देने के बाद भी छात्र-छात्राओं को अनुपस्थित बताया जा रहा है लेकिन जब छात्र-छात्राओं के द्वारा बातों को विश्वविद्यालय प्रशासन से पूछा जाता है तो उनके कार्रवाई की जाती है इसके खिलाफ छात्र-छात्राओं में आंकड़ों से छात्र-छात्राओं में राज्यपाल से पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की कुलपति को जल्द से जल्द बर्खास्त करने की मांग की है