पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन लगातार एक्टिव नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर अधिकार यात्रा के बाद तेजस्वी ने अचानक कांग्रेस के साथ एक बैठक बुलाई है। तेजस्वी आवास में चल रही बैठक में कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम पहुंचे हैं जबकि राजद की तरफ से बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बैठक की जा रही है। बैठक के दौरान कांग्रेस और राजद के बीच सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझाया जायेगा। सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रही है कि विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 70-80 सीटों पर अपना दावा ठोका है और उसकी सूची तेजस्वी यादव के साथ शेयर भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें -
वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के अन्य घटक दल भी अपने हिसाब से सीटों की मांग कर रहे हैं। महागठबंधन में सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चल रही खींचतान को खत्म करने के उद्देश्य से तेजस्वी यादव कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और माना जा रहा है कि महागठबंधन की दोनों बड़ी पार्टियाँ पहले सीट शेयरिंग का मुद्दा आपस में सुलझा कर फिर अन्य दलों के साथ भी बातचीत करेगी। बता दें कि एक तरफ जहां कांग्रेस कम से कम 70 सीटों की मांग कर रही है तो राजद की तरफ से इस मांग पर सहमति नहीं मिल रही है। सीट शेयरिंग की वजह से कांग्रेस और राजद के बीच कलह की बात भी सामने आते रही है और शायद इसी वजह से आज तेजस्वी यादव कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक कर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें -
पटना से विशाल की रिपोर्ट