मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बर्बरता की घटना का विरोध समूचे देश में हो रहा है. सामाजिक संस्था से लेकर राजनीतिक पार्टी घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रही है. बिहार की राजधानी पटना में रविवार को सामाजिक संगठन सुधार वाहिनी ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला. यह प्रतिरोध मार्च पटना के मिलर हाई स्कूल से निकाला गया. इस प्रतिरोध मार्च में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी.
इस मौके पर सुधार वाहिनी के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार की जितनी निंदा की जाए कम है. प्रधानमंत्री को इसपर इस्तीफा दे देना चाहिए. ऐसे जघन्य अपराध को अब जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. यह घटना पूरे मानवता को शर्मशार करने वाली है.
आपको बता दें मणिपुर में बीते एक महीने से हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. मणिपुर में दो समुदायों के बीच टकराव की स्थिति है, और पूरे राज्य में हिंसा और तनाव की स्थिति है. विपक्ष लगातार इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमलावर है.