सुकेश चंद्रशेखर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को उनके जन्मदिन के मौके पर बेहद महंगा तोहफा दिया है.जैकलीन फर्नांडीज का नाम सुकेश चंद्रशेखर के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस के दौरान जुड़ा था.दोनों की प्राइवेट तस्वीरों भी काफी वायरल हुई थी. महाठग सुकेश मनी फिलहाल लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली की जेल में बंद है.
जबसे महाठग सुकेश जेल में बंद है तबसे वोजेल के अंदर से जैकलीन फर्नांडीज के लिए लव लेटर भेजता है और समय-समय पर एक्ट्रेस से अपने प्यार का इजहार भी करता रहा है.वही मालूम हो की आज जैकलीन के बर्थडे पर भी सुकेश ने लेटर लिखते हुए एक्ट्रेस को बर्थडे विश किया है. इसके अलावा जैकलीन को महाठग सुकेश एक कीमती गिफ्ट भी दिया है.
बताते चले की सुकेश ने अपने लेटर में जैकलीन के लिए अपने प्यार का इजहार किया है और लिखा है कि,"बेबी, तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. भगवान आपका भला करे. इस साल सारी सक्सेस, स्वास्थ्य और वह सब कुछ जो आप चाहते हैं...लव यू मेरी जान. बेबी, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं, लोग हर साल बूढ़े होते हैं, लेकिन तुम ग्रो करती हो. हर साल जवान, और भी अधिक सुंदर".