Daesh NewsDarshAd

बिहारी स्मिता पर ठेस पहुँचाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं होगा: सुमित कुमार सिंह

News Image

शुक्रवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर पार्टी के वरीय नेता प्रो0 नवीन आर्या चंद्रवंशी एवं प्रदेश महासचिव राणा रणधीर सिंह मौजूद रहे।मंत्री सुमित कुमार सिंह ने पश्चिम बंगाल की घटना के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि बिहार छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है इस घटना की जदयू व बिहार सरकार दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि बिहारी स्मिता पर ठेस पहुँचाने का प्रयास किसी भी किमत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। घटना में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ पश्चिम बंगला की सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने कार्यकाल का आंकड़ा निकाल कर वर्तमन आँकड़े से तुलनात्मक अध्ययन करना चाहिए। तब उन्हें पता चलेगा कि पहले के मुकाबले आज आपराधिक घटनाओं में भारी कमी आई है।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image