Join Us On WhatsApp

गुणवता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है नीतीश सरकार: सुनील कुमार

Sunil kumar on shiksha

बुधवार को जद(यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर प्रो0 नवीन आर्य चंद्रवंशी एवं संजय वर्मा मौजूद रहे। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शिक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन संबंधित आॅनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू हो जाएगी। साथ ही दिसंबर महीने तक नए स्कूलों में नियुक्ति दे दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि तबादले में गंभीर बीमारी से ग्रस्त और दिव्यांग शिक्षकों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही महिला शिक्षिकाओं का भी विशेष रूप से ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए कुल 10 विकल्प दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि तमाम हितधारकों एवं जनप्रतिनिधियों से व्यापक विचार-विमर्श के बाद स्थानांतरण और पदस्थापन नीति बनाई गई है। इसे अंतिम रूप देने में सभी महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखा गया है। श्री सुनील कुमार ने कहा कि राज्य सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।


(संजय कुमार सिन्हा)

कार्यालय सचिव

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp