Daesh NewsDarshAd

क्या वाकई बीमार हैं सनी देओल के पापा धर्मेंद्र? एक्टर ने वीडियो शेयर कर बताया हाल

News Image

हाल ही में ऐसी खबरें आईं कि धर्मेंद्र की तबीयत खराब है, और सनी देओल उन्हें इलाज के लिए अमेरिका लेकर जा रहे हैं. 87 वर्षीय धर्मेंद्र की नासाज तबीयत की खबरों ने फैंस को भी परेशान कर दिया, और वो एक्टर के जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इसी बीच धर्मेंद्र ने अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है, और कहा है कि वह अमेरिका इलाज करवाने नहीं, बल्कि घूमने आए हैं. यही नहीं धर्मेंद्र ने अमेरिका से एक वीडियो भी शेयर किया है. उधर, धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी का भी रिएक्शन आया है. उन्होंने कहा है कि धर्मेंद्र की हालत खराब नहीं है, वह बिल्कुल ठीक हैं.

बता दें कि 'गदर-2' की सक्सेस एंजॉय करने के बाद अब सनी देओल परिवार के साथ वेकेशन मनाने अमेरिका निकल गए हैं. साथ में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर भी थीं. बताया गया कि अमेरिका में धर्मेंद्र की बेटी और सनी देओल की बहन रहती हैं, और एक्टर उन्हीं से मिलने गए हैं. एक तरफ देओल परिवार 'गदर 2' के ब्लॉकबस्टर होने के जश्न में डूबा था, तो दूसरी ओर धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर आ गई, फैंस जानने को बेचैन हो गए थे कि उनके स्टार का अब क्या हाल है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि धर्मेंद्र इलाज के लिए 15-20 दिन अमेरिका में रहेंगे, उन्हें कुछ हेल्थ इशूज हैं.

धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो, दिया हेल्थ अपडेट

लेकिन अब हेमा मालिनी के साथ-साथ खुद धर्मेंद्र ने क्लियर कर दिया है कि उनकी तबीयत ठीक है. धर्मेंद्र ने एक वीडियो ट्विटर यानी X पर शेयर किया है, जिसमें वह घर में सोफे पर बैठे हुए डॉगी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह उनकी छोटी बेटी अजिता का घर है, जोकि अमेरिका में रहती हैं और जानी-मानी डेंटिस्ट हैं. वीडियो शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा है, 'दोस्तों, बहुत लंबे समय बाद अमेरिका में एक छोटा सा हॉलिडे मनाने आया हूं. मैं जल्द वापस आकर अपनी नई फिल्म की शूटिंग करूंगा. इस प्यारे से जानवर को मुझसे प्यार हो गया है.'

हेमा मालिनी बोलीं- रुटीन हेल्थ चेकअप के लिए गए धर्मेंद्र

वहीं हेमा मालिनी ने 'टाइम्स नाऊ' को दिए इंटरव्यू में धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर कहा, 'धरम जी बिल्कुल ठीक हैं. उनकी हेल्थ अच्छी है. वह अमेरिका सिर्फ रुटीन हेल्थ चेक-अप के लिए गए हैं. चिंता करने की कोई बात नहीं है.'

बुधवार को एक्टर सनी देओल ने वहां से अपना एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में सनी अपने दोस्तों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सनी अपने दोस्त को पिज्जा ऑर्डर करने पर चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि जहां इंडिया के होटल में उनके दोस्त पूरा का पूरा खाना ऑर्डर करते हैं वहीं अमेरिका में वो सिर्फ पिज्जा ऑर्डर कर रहे हैं. इस पर सनी के दोस्त कहते हैं कि ठीक है मैं आपके लिए एक बर्गर भी ऑर्डर कर देता हूं.'

वीडियो में सनी कैजुअल टी-शर्ट, पुलोवर और कैप में नजर आ रहे हैं. इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सनी ने लिखा, ‘पिज्जा पार्टी, मैं एंजॉय कर रहा हूं. आप भी मजे लीजिए.’

एक महीने तक छुट्टियां एंजॉय करेंगे

इससे पहले यह चर्चा थी सनी अपने पिता धर्मेंद्र के इलाज के लिए उन्हें US लेकर गए हैं. हालांकि, सनी के स्पोक्सपर्सन ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया. उन्होंने कहा कि सनी अपने पिता और मां प्रकाश कौर के साथ US वेकेशन पर गए हैं. वे यहां करीब एक महीने तक छुट्टियां एंजॉय करेंगे. इन सबके बीच फिल्म गदर-2 ने मंगलवार को 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया. अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 516 करोड़ रुपए हो चुका है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image