Join Us On WhatsApp

27 साल बाद 'बॉर्डर 2' लेकर आ रहे हैं सनी देओल

Sunny Deol Next film Border 2

हिंदी सिनेमा जगत के बड़े सितारों में से एक सनी देओल अपने  दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में बीते साल उनकी फिल्म गदर -2 ने जो धमाल मचाया था  उसको अब  पीछे छोड़ने के लिए एक और बड़ी ज़बरदस्त फिल्म के साथ सनी देओल वापस आ रहे हैं.बता दे की सनी देओल ने ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर-2’की घोषणा कर दी है.उन्होंने एक विडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने यह ऐलान कर दिया है की जल्द ही  ‘बॉर्डर-2’ आने वाला है.

सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर एक विडियो दाल है और लिखा है की " “27 साल पहले एक फौजी ने वादा किया था कि वो वापस आएगा. उसी वादे को पूरा करने, हिंदुस्तान की मिट्टी को अपना सलाम कहने,आ रहा है.”बता दे की इस फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है.वही मेकर्स ने अबी तक इस फिल्म के कास्ट का नाम घोषित नहीं किया है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp