BREAKING- दिल्ली शराब नीति केस में CBI और ED को फिर झटका लगा है सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के बाद तेलंगाना के पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को जमानत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि केस की जांच पूरी हो चुकी है ट्रायल के जल्द पूरा होने की उम्मीद नहीं है. ऐसे में 5 महीने से जेल में बंद के कविता को पीएमएलए के सेक्शन 45 के तहत उन्हें जमानत मिलनी चाहिए.वह महिला हैं इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए. कोर्ट ने आगे कहा कि अंडर ट्रायल कस्टडी को सजा में नहीं बदलना चाहिए.
बताते चलें कि के कविता को ED ने 15 मार्च को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था इसके बाद सीबीआई ने उन्हें 11 अप्रैल को कस्टडी में लिया था.सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ED दोनों केस में के कविता को जमाना दे दी है इसके बाद के कविता के जेल से निकलने का रास्ता साफ हो गया है.
के कविता को जमानत मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी उम्मीदें बढ़ गई है क्योंकि उनकी भी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से जवाब मांगा है. ED के मामले में उन्हें पहले भी जमानत मिल चुकी है.