Daesh NewsDarshAd

चंडीगढ़ मेयर उपचुनाव मामले में सुप्रीयो भटचार्य प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला किया और कहा कि अब भाजपा का नया नामकरण हुआ है....

News Image

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने चंडीगढ़ मेयर उपचुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और इस फैसले पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने केवल लोकतंत्र को बचाने का काम नहीं किया, बल्कि भाजपा के लोकतंत्र और तानाशाही रवैया का पर्दाफाश कर दिया है. चंढ़ीगड़ मेयर चुनाव एक छोटा चुनाव नहीं था. यह चुनाव एनडीए के खिलाफ पहला दो अहम विपक्षी दलों का ज्वाइंट इलेक्शन था. जिसे भाजपा ने बैलेट की चोरी के जरिए अनैतिक तरीके से जीतने का प्रयास किया था. इस अनैतिक काम में भाजपा मुख्य रूप से अहम भूमिका में थी, वहीं मसीह नहीं मोदी पर्दे के पीछे से थे. इसलिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भाजपा का अब नया नाम ”घूसखोर-बैलेट चोर” हो गया है. उक्त बातें पार्टी के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पार्टी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही.

 भट्टाचार्य ने इलेक्ट्रोल बांड पर इलेक्शन कमीशन और ईडी की नियत पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इन्हें यह बताना चाहिए कि काले धन के जरिए भाजपा के खाते में आए 6500 करोड़ रुपए पर इलेक्शन कमीशन और ईडी ने क्या कदम उठाए. यह देश की जनता जानना चाहती है. यह देश के सामने भी स्पष्ट हो गया, ये दोनों एजेसियां कैसे और किसके इशारे पर काम रही है. इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी के चुनाव के पूर्व चुनाव रिजल्ट का दावा करने वाले बयान पर क्या एक्शन लिया. पटना में राजनीतिक दलों की मीटिंग के बाद पत्रकारों का वीवीपैड वोट को लेकर उठाए गए सवालों पर सही-सही जवाब क्योंं न दे पाए. लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी की लैंडिंग और फिर उड़ान भरने के दौरान आधा घंटा पहले और बाद में नो फ्लाईंग जोन घोषित करने पर क्या इलेक्शन कमीशन ने एक्शन लिया. क्या इस दौरान अगर उसी शहर या क्षेत्र में विपक्षी नेताओं को चुनावी सभा करनी है तो उसे अनुमति नहीं मिलेगी. यह सारे सवाल इलेक्शन कमीशन के साख से जुड़ा है. जिस पर इलेक्शन कमीशन को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी.

सुप्रियो भट्टाचार्य ने बंगाल में भाजपा नेता के द्वारा एक सिख आईपीएस अधिकारी का पगड़ी पहने रहने के कारण उन्हें खालिस्तानी करार देने पर कड़ा एतराज जताया है. उन्होंंने कहा कि क्या इस देश में पगड़ी पहनने से कोई खलिस्तानी हो जाता है, टोपी पहनने से वह पाकिस्तानी हो जाता है. क्या इस देश में पगड़ी और टोपी पहना गुनाह है. भाजपा देश में अजीब हालात पैदा कर रही है.

 पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जेल जाने और राज्य में बदले राजनीतिक हालात के बीच झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक 22 फरवरी को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर होगी. यह जानकारी देते हुए पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि यह बैठक कई मायने में अहम होगी. हमलोग जल्द से जल्द अपने नेता हेमंत सोरेन को अपने बीच देखना चाहते हैं. पार्टी द्वारा जो कार्यक्रम-आंदोलन अभी चल रहा है, वह जारी रहेगा. आगे के आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. इसके साथ ही गठबंधन को लेकर दिल्ली में हुई चर्चा, लोकसभा चुनाव की तैयारी, सांगठनिक मजबूती, तैयारी, सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट और कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक जाने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image