BREAKING - NEET-UG पेपर लीक मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया है कोर्ट ने री एग्जाम कराने से मना कर दिया है और इसके साथ ही कल से काउंसलिंग शुरू हो जाएगी.
बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट एक साथ 40 से ज्यादा याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने और दोबारा परीक्षा लेने की मांग की गई थी वहीं केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा यह कहा गया था कि कई जगहों पर कुछ गड़बड़ियां हुई है पर परीक्षा की पवित्रता खत्म नहीं हुई है इसलिए दोबारा परीक्षा नहीं होनी चाहिए और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के हलफनामा को सही मानते हुए दोबारा परीक्षा कराने से मना कर दिया है. कोर्ट ने कहा कि ऐसी कोई सबूत नहीं मिला है जिसे साबित हो की पूरी परीक्षा में गड़बड़ियां हुई है.
सुप्रीम कोर्ट द्वारा री एग्जाम करने से मना करने के बाद अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कॉउंसलिंग कल से शुरू की जाएगी.